लव स्टोरी
एक बार की बात है एक लड़का एक लड़की से बहुत प्यार करता था वह लड़की उससे भी बहुत प्यार करती थी लेकिन लड़की अंधी थी मतलब ब्लाइंड लड़की ने मना कर दिया बोली मैं तुम्हारी किसी काम की नहीं हूं ।
यह भी पढ़ें:
अब कार खरीदना हुआ आसान सिर्फ ₹17,600 देकर घर लाए मारुति की स्विफ्ट कार
किसी अच्छी लड़की से शादी कर लो जो तुम्हारी अच्छे से देखभाल कर सके,प्यार कर सके, वह सब मैं तुम्हें नहीं दे सकती,तुम मुझसे प्यार करते हो जरूर लेकिन मुझसे शादी मत करो
मैं तुम्हें कुछ भी नहीं दे सकती, तो लड़का शादी करना चाहता था अपने घर वालों से बात करता है लेकिन घरवाले नहीं मानते प्यार का सिलसिला दो-तीन साल तक चला तो लड़के ने लड़की का ऑपरेशन कराने के लिए पैसे जुटाया और उस लड़की का ऑपरेशन करवाया
लड़की को सब कुछ दिखने लगा लड़की अब सब कुछ कर सकती है देख सकती थी उस लड़की ने देखा कि लड़का भी अंधा है तो लड़की ने कहा मैं किसी अंधे लड़के से शादी नहीं कर सकती मैं अपनी जिंदगी को किसी अंधे लड़के के साथ नहीं दे सकती, लड़की ने मना कर दिया लड़के ने कहा मैं जा रहा हूं मगर मेरी आंखों का खयाल रखना।
यह भी पढ़ें:
अपनी अंतिम सांस तक नहीं रखते थे मोबाइल रामविलास पासवान बेटे चिराग दी हर सहूलियत
दोस्तों कहानी कैसी लगी मुझे कमेंट करके नीचे जरूर बताइए।